IND vs NZ T20I Series: New Zealand have dominated against India in the 20-over format| Oneinda Hindi

2020-01-23 4

The Indian cricket team is all set to play five T20Is against New Zealand, starting January 24.New Zealand have dominated the show against India in the 20-over format and the focus for Virat Kohli's side will be to fight back hard this time around.The two teams have faced each other on 11 occasions in T20Is.Notably, the Kiwis have won eight matches, whereas, India have won just three.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल चार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है। जिसमें कीवी टीम भारतीय टीम पर भारी है। चार सीरीज में से भारत ने सिर्फ एक सीरीज अपने नाम किया है। वहीं तीन सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में अभी तक एक भी टी-20 सीरीज में जीत नहीं मिली है।दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 11 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ तीन मैच में ही जीत हासिल हुई है।

#INDvsNZ #T20ISeries #RecordStats